startupkhabar

V2 Technosys के संस्थापक विनय मुरारका(vinay murarka) ने पहली बार लांच किया हिन्दी डोमेन वेबसाइट (Mera.Bharat)

भारत में तो बहुत सारे वेबसाइट लांच किया  गया हैं। लेकिन उन सभी वेबसाइट पर हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया हुआ रहता है लेकिन विनय मुरारका ने भारत में पहली बार एक ऐसा वेबसाइट लॉन्च किया जिसका नाम मेरा.भारत (Mera.Bharat)  है। विनय मुरारका ने पूरी तरह हिंदी वेबसाइट लांच किया है। जिसके कारण पूरे देश में विनय मुरारका (vinay murarka) का सराहना किया जा रहा है।

Mera Bharat

 विनय मुरारका V2 Technosys के संस्थापक भी है  आपको बता दें कि विनय मुरारका के देख रेख में वेबसाइट मेरा.भारत (Mera.Bharat) इस पर  हिन्दी के सिवा डोमेन नाम की सामग्री भी उपलब्ध है।

 यूएसपी और इस वेबसाइट पर बात करते हुए। विनय मुरारका ने बताया कि इस वेबसाइट का यूएसपी इसका डोमेन नाम है। उन्होंने कहा कि अभी भारत में बहुत सारे वेबसाइट है पर अभी तक एक भी भारतीय वेबसाइट पर हिन्दी डोमेन नहीं है।

 उसके बाद विनय मुरारका ने कहा कि  इस वेबसाइट बनाने  के पीछे मेरा सबसे बड़ा उद्देश्य है कि भारत के राष्ट्रभाषा हिंदी को और आगे तक ले कर जाना। उसके बाद विनय मुरारका ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के’वोकल फॉर लोकल के संदेश का समर्थन करना भी है।

Read More: तरनजीत सिंधु अमेरिका में कहा भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup ecosystem)है

बताया जा रहा है कि विनय मुरारका भारत के ICANN NBG पैनल के  सदस्य भी है। आपको बता दें कि विनय मुरारका एक वेबसाइट भी चला रहे हैं। जिसका नाम bookyour.in  है। इस वेबसाइट पर कोई भी अपनी पसंद के किसी भी बुक स्थानीय भाषा में डोमेन बुक कर सकता है,चाहे वो भाषा हिंदी, मराठी उर्दू ,ओड़िया, तमिल और कोई और क्यों ना हो। आपको बता दें कि Bookyour.in डोमेन के लिए रजिस्ट्रार से मान्यता प्राप्त है, जिसे भारत के राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज  के द्वारा ने करवाया गया है।

Exit mobile version