अगर आप उद्यमी बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। आईआईएम काशीपुर ने स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए एक बड़ा मौका दिया है। संस्थान के फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (FIED) ने आईटी मंत्रालय के जेनेसिस ईआईआर सपोर्ट प्रोग्राम के तहत आवेदन मांगे हैं। चयनित स्टार्टअप को 10 लाख रुपये तक का अनुदान (ग्रांट) दिया जाएगा। आवेदन की आखिरी तारीख 20 अक्तूबर तय की गई है। इसमें यूजी और पीजी के फुल-टाइम छात्र या डीपीआईआईटी से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप के संस्थापक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए जरूरी शर्तें
- स्टार्टअप दो साल से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।
- स्टार्टअप आइडिएशन, प्रोटोटाइपिंग या प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट के चरण में होना चाहिए।
- आवेदक ने 10 लाख रुपये से अधिक की बाहरी फंडिंग (सरकारी ग्रांट सहित) प्राप्त नहीं की हो।
- आइडिया मौलिक और नया होना चाहिए, किसी मौजूदा उत्पाद या सेवा की नकल नहीं।
एआई स्टार्टअप को भी मिल सकता है मौका
राजधानी में हुए एआई इंपैक्ट समिट में आईआईटी रुड़की टाइड्स के डॉ. आजम अली ने बताया कि एआई का भविष्य डेटा और इनोवेशन पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा प्रोडक्ट बनाता है जो लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करे, तो इन्वेस्टर्स खुद उसे खोजने आएंगे। उन्होंने युवाओं से कहा कि विदेशी विचारों की नकल न करें, बल्कि खुद सोचें कि कैसे सरकार, यातायात या किसानों के लिए एआई से मददगार बन सकते हैं।

Be the first to comment