B2B स्टार्टअप कंपनी Bijnis की स्थापना 2015 में सिद्धार्थ विज , चैतन्या राठी , शुभम अग्रवाल और सिद्धार्थ रस्तोगी ने 2015 में की थी | Bijnis स्टार्टअप को पूर्व में ShoeKonnect के नाम से जाना जाता था | अपने पूर्व अवतार में Bijnis स्टार्टअप ने फुटवियर केटेगरी में फुटवियर निर्माता और रिटेल विक्रेताओं को कनेक्ट करने के लिए B2B टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म के रूप में था | इसके अतिरिक्त इस प्लेटफार्म पर अपने यूजरस के लिए थर्ड पार्टी पेमेंट और लोजिस्टिक्स सपोर्ट भी उपलब्ध करवाता है |
हाल ही में B2B स्टार्टअप कंपनी Bijnis ने सीरीज A फंडिंग राउंड में $ 10 मिलियन मैट्रिक्स पार्टनर इंडिया और Sequoia कैपिटल इंडिया से प्राप्त किया है |
Bijnis ने अपनी शुरुआत भले ही मुख्य रूप से फुटवियर की श्रेणी में B2B प्लेटफार्म के रूप में की थी लेकिन बाद में Bijnis ने अपना विस्तार फैशन , लाइफस्टाइल और एक्सेसरीस जैसे क्षेत्रों में भी किया है | आज कंपनी के प्लेटफार्म पर 400 से ज्यादा निर्माता जुड़े हुए हैं , जो फुटवियर , फैशन , लाइफस्टाइल जैसी प्रोडक्ट उपलब्ध करवा रहे हैं | इसी के साथ Bijnis इस प्लेटफार्म पर 60000 से भी ज्यादा रिटेल शॉप मालिक देश भर से जुड़े हुए हैं |
B2B स्टार्टअप कंपनी Bijnis दावा है कि यह प्लेटफार्म मैनुफक्चारिंग यूनिट्स और रिटेलर दोनों के लिए फायदे का सौदा उपलब्ध करवाता है | रिटेलर इस प्लेटफार्म पर देश भर के प्रोडक्ट निर्माताओं से माल खरीद सकता है, और प्रोडक्ट की डिलीवरी उसकी दुकान तक करवाई जाती है | इसके साथ ही भुगतान माल प्राप्त होने के बाद करने की सुविधा उपलब्ध है | सभी आर्डर के क्वालिटी चेक की जिम्मेदारी Bijnis एक्सपर्ट टीम की होती है | आगे प्रोडक्ट में कोई भी समस्या आने पर रिफंड की सुविधा प्राप्त है |
मैनुफक्चारिंग यूनिट्स को भी Bijnis पर अपना E-distribution चैनल बनाने में मदद मिलती है | इसके साथ ही पेमेंट्स और ट्रांसपोर्टेशन की जिम्मेदारी Bijnis टीम की होती है|
भारत में स्टार्टअप कंपनी Bijnis का सीधा मुकाबला Udaan जैसे स्थापित कंपनी से है, लेकिन अपने कस्टमर केन्द्रित टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म की दम पर निश्चित ही Bijnis भविष्य में अच्छी ग्रोथ करेगी |
2 Comments
Pingback: लीवरेज एडू के संस्थापक और सीईओ अक्षय चतुर्वेदी सीरीज ए फंडिंग राउंड मे जुटाऐ 47 करोड़ रुपये जुटाए
Pingback: मिल्कबास्केट (Milkbasket) को खरीदने जा रहा है, रिलायंस (Relince) 40 मिलियन से अधिक में